आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दर्शन के बाद हर्षिल में करेंगे जनसभा।

देहरादून- पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 8:05 बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर आएंगे यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे।

चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आ रहे हैं।

पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 8:05 बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर आएंगे यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे सबसे पहले वह शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे और इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ वहां मौजूद रहेंगे।

शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन के लिए बहुत उत्सुक हूं- मोदी

गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं उन्होंने एक्स पर अपनी इस उत्सुकता को साझा किया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत-बहुत उत्सुक हूं यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महात्मय और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है इतना ही नहीं, यह विरासत भी और विकास भी के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।

See also  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा, कहा- धामों में दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाएं।

इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं पीएम की इस पोस्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि प्रधानमंत्री का प्रदेशवासियों की ओर से मुखबा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में देवभूमि के धार्मिक स्थल का पुनर्विकास हो रहा है शीतकालीन यात्रा के माध्यम से हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश की आर्थिकी सशक्त करने के लिए सतत क्रियाशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *