कहीं भारी उत्साह, तो कहीं पसरा सन्नाटा, जानिए अभी तक किस जिले में हुआ कितना मतदान।
देहरादून- निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रदेश में 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत करीब 60 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
उत्तराखंड में आज पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेशभर में दोपहर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं।
किस जिले मेें कितना हुआ मतदान