बदरी-केदार समेत चारों धाम में श्रद्धालुओं का लगा तांता, 12 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन, भीड़ के चलते ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक।

देहरादून- इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यात्रा शुरू होने से अब तक आठ लाख 88 हजार 733 श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक भीड़ बाबा केदार के दर पर उमड़ रही है।

यात्रा के शुरुआती 13 दिनों की तुलना की जाए तो पिछले वर्ष से इस बार पांच लाख आठ हजार 152 श्रद्धालु अधिक आ चुके हैं। हालांकि, पिछले वर्ष यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुई थी। तीसरे दिन केदारनाथ और पांचवें दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। जबकि, इस बार यात्रा की शुरुआत तीन धामों (यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ) के कपाट खुलने के साथ हुई और इसके तीसरे दिन ही बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए।

बुधवार को 79 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे चारों धाम

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई। तभी से चारों धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बुधवार को भी 79,452 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में मत्था टेका। केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 33,715 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। चारों धाम में भीड़ प्रबंधन में सरकारी मशीनरी के पसीने छूट रहे हैं। धामों में भीड़ को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।

अब तक चारधाम पहुंचे तीर्थयात्री

धाम तीर्थयात्री
यमुनोत्री 1,64,132
गंगोत्री 1,54,490
केदारनाथ 3,91,590
बदरीनाथ 1,78,521
See also  उत्तराखंड में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, अमित शाह व राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री करेंगे जनसभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *