शादी में अड़चन नहीं, इन कार्यक्रम का राजनीतिक मंच के तौर पर उपयोग चुनाव खर्च में जुड़ेगा।

देहरादून- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। कहा कि पोलिंग पार्टियों को चिकित्सा सुविधा के लिए प्रदेश में दो एयर एंबुलेंस तैनात की गई है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि पूरे चुनाव के दौरान निजी कार्यक्रम जैसे जन्मदिन, विवाह-समारोह, त्योहारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर किसी त्योहार, होली मिलन, इफ्तार पार्टी आदि का राजनीतिक मंच के तौर पर प्रयोग किया गया तो वह चुनाव खर्च में जुड़ जाएगा, जिसकी निगरानी चुनाव आयोग की टीम करेगी। चुनाव तैयारी, आचार संहिता संबंधी सवालों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने क्या कहा।

सवाल लोकसभा चुनाव में इस बार राज्य से कितने मतदाता, मतदेय स्थल हैं। क्या खास तैयारी की गई है।

जवाब  अब तक पंजीकरण के हिसाब से प्रदेश में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता हैं, जबकि 93 हजार 357 सर्विस मतदाता हैं। 11,729 मतदेय स्थल हैं। हमारे पास 30 मतदेय स्थल ही ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को तीन दिन पहले भेजना होगा। मतदानकर्मियों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एक-एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेगी। मतदान के दौरान बर्फबारी या कहीं बारिश की वजह से सड़क बंद होने जैसी स्थिति से निपटने को भी पूरी तैयारी की गई है। वैसे चुनाव 19 अप्रैल को हैं, जिस दौरान मौसम ठीक रहता है।

सवाल प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता में किन बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

जवाब  प्रत्याशी एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप न लगाएं। अपने खर्च पर नियंत्रण रखें। 95 लाख से अधिक खर्च न हो। नहीं तो अयोग्य भी करार दिया जा सकता है। पेड न्यूज का भी ध्यान रखें। सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता से जुड़े सभी नियम-कायदे बता और समझा दिए गए हैं। इनका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

See also  भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 5.5 तीव्रता का बताया जा रहा भूकंप नेपाल में था केंद्र।

सवाल आचार संहिता उल्लंघन पर शिकायत की क्या प्रक्रिया है।

जवाब इसके लिए सबसे बेहतर है कि आप अपने मोबाइल में चुनाव आयोग का सी-विजिल एप डाउनलोड कर लें। इस पर जैसे ही अपनी शिकायत भेजेंगे, उस पर 100 घंटे के भीतर कार्रवाई हो जाएगी। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर या मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी शिकायत कर सकते हैं। हमने टोल फ्री नंबर 180013001950 जारी किया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0135-2664302, 2664303, 2664304, 2664305, 2664306 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *