विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन देहरादून में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होगा आयोजित।

देहरादून- 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच में राजधानी देहरादून में विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की उनका कहना है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के बारे में चर्चा की जाएगी किस तरह से अलग-अलग देश में आपदा प्रबंधन के लिए काम किया जा रहा है। सम्मेलन में तमाम देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है उनका कहना है कि जी-20 में भी आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई थी जी-20 का सफल आयोजन हुआ है जिसमें अलग-अलग देशों के एक्सपर्ट भी अपनी राय देने के लिए आएंगे।

ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन के भी संदेश दिया हैं अमिताभ बच्चन ने अपने संदेश में आपदा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बात कही है।

इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि दिसंबर में आपदा दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है उसके पहले आपदा प्रबंधन को लेकर सम्मेलन किया जाएगा।

See also  दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, आज पिथौरागढ़ और विकासनगर में गरमाएंगे प्रचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *