दिनभर उमस भरी गर्मी ने सताया, दून में फिर 33 डिग्री पहुंचा तापमान।
देहरादून- मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई है एक जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।
रविवार को दून में बारिश न होने की वजह से दिन के समय गर्मी ने खूब परेशान किया। तापमान की बात करें तो दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 33.8 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री के इजाफे के साथ 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, भले ही इस बार मैदानी इलाकों में मानसून की बारिश का आंकड़ा सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के छह जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं।
हरिद्वार में शनिवार को करीब डेढ़ घंटे की बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। खड़खड़ी सूखी नदी रपटे पर पार्क की गई छह लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव में बहकर गंगा में पहुंच गईं। हरकी पैड़ी के सामने से बहते हुए आगे निकल गईं। कांगड़ा घाट से लेकर डामकोठी से पहले तक पुलों के बीच कारें फंसी रहीं।
यह रहा तापमान
देहरादून 35.4 25.9
पंतनगर 34.6 26.5
मुक्तेश्वर 20.7 16.0
नई टिहरी 28.0 19.0