22 मार्च से शुरू हो सकता है भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला।
देहरादून- उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 22 मार्च से प्रारंभ हो सकता है। प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन टोली की सोमवार देर रात प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक में नामांकन के संबंध में चर्चा हुई।
यद्यपि, बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव से संबंधित नामांकन एवं अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। एक बार फिर चर्चा के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां घोषित की जाएंगी।
इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रणनीति, नामांकन, आगामी दिनों में होने वाली सभाओं, बैठकों समेत अन्य कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी व राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत लोकसभा प्रभारी भी उपस्थित थे।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ली ये जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य स्टार प्रचारकों के साथ ही सभा स्थलों के बारे में जानकारी ली गई है। इसकी सूची भी मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।
केंद्रीय नेतृत्व से विमर्श के बाद स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाएगी। भट्ट के अनुसार यह भी तय किया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक सभी प्रत्येक बूथ के एक-एक पन्ने में शामिल मतदाताओं की चिंता करेंगे। ये संगठनात्मक कार्यक्रम भी हुए तय भट्ट के अनुसार बैठक में सांगठनिक कार्यक्रम भी तय किए गए।
उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश की धामी सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनता देख रही डबल इंजन का दम -धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डबल इंजन का दम प्रदेश की जनता देख रही है। ऐसे में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने को लेकर जनता में उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कहते हैं कि उनका उत्तराखंड से कर्म-मर्म का रिश्ता है। एक परिवार की तरह वह प्रदेश का ख्याल रखते हैं।
राज्य की जनता भी अपने संरक्षक प्रधानमंत्री को पिछले दो चुनावों की भांति इस बार भी पांचों सीटें देगी। दिल्ली दौरे के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ सरकारी कार्य थे। इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित बाह्य सहायतित योजनाओं के बारे में संबंधित मंत्रालयों से बात की गई।
बिजली का कमिटमेंट बढ़ाने के संबंध में ऊर्जा मंत्रालय से बातचीत की गई। एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक विभिन्न दलों के 11 हजार से ज्यादा लोग भाजपा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में जो भी सहभागी बनना चाहता है, पार्टी उसका स्वागत करेगी।