सत्र का चौथा दिन भू-कानून संशोधन विधेयक विधानसभा में पास।

देहरादून- उत्तराखंड बजट सत्र का कल चौथा दिन था कल धामी सरकार ने बजट पेश किया था आज बजट और विधेयकों पर चर्चा होगी।

भू-कानून संशोधन विधेयक विधानसभा में पास

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) (संशोधन) विधेयक 2025 सदन में पास हो गया है।

विपक्ष ने स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विपक्ष के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिए कहा कि हमने कोविड काल में सबको निशुल्क वैक्सीन दी बदरीनाथ में 50 बेड का अस्पताल तैयार किया हुआ है हमारी सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को पहाड़ में ही इलाज मिले एक साल में अभी तक सरकार सभी 26,77,811 लोगों की निशुल्क जांच की है 94,52,065 सैम्पल की जांच की गई 1,51,007 संस्थागत प्रसव राज्य में कराए ईजा बोई योजना के तहत महिलाओं को प्रसव के बाद पौष्टिक आहार के लिए 2000 रुपये दिए जाते हैं राज्य में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आना, जाना, ऑपरेशन, चश्मा फ्री है। राज्य में टीबी का इलाज मिले एक साल में अभी तक सरकार सभी 26,77,811 लोगों की निशुल्क जांच की है 94,52,065 सैम्पल की जांच की गई 1,51,007 संस्थागत प्रसव राज्य में कराए ईजा बोई योजना के तहत महिलाओं को प्रसव के बाद पौष्टिक आहार के लिए 2000 रुपये दिए जाते हैं राज्य में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आना, जाना, ऑपरेशन, चश्मा फ्री है राज्य में टीबी का इलाज फ्री है मरीज को 1000 रुपये पौष्टिक आहार के लिए दे रहे हैं टीबी उन्मूलन में 5000 से ज्यादा गांव टीबी मुक्त हो गए 2025-26 तक राज्य को टीबी मुक्त करेंगे घर-घर टीबी की जांच के लिए गाड़ियां भी रवाना की हैं एनीमिया का इलाज फ्री है आज राज्य में देहरादून मेडिकल कॉलेज में 150, हल्द्वानी में 150, श्रीनगर में 150,अल्मोड़ा और हरिद्वार में 100-100 छात्र एमबीबीएस कर रहे हैं इनमें से करीब 40 से 50% बच्चों को बांड से पढ़ाई करते हैं, जो पढ़ाई के बाद पहाड़ में सेवा देंगें 2027 तक राज्य में 400 में से 90% तक छात्र पीजी करके आ जाएंगे।

See also  जांच से पहले विपक्ष का संसद घुसपैठ पर राजनीति करना दुखद, भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार।

विधायक प्रीतम सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं का मामला उठाया

नियम-58 के तहत चर्चा में विधायक प्रीतम सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं का मामला उठाया वहीं, विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि द्वाराहाट सीएचसी में पद स्वीकृत होने के बावजूद डॉक्टर नहीं हैं प्रदेश में बड़ी बड़ी इमारतें तो बना रहे हैं लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं जो डॉक्टर पहाड़ में रहना चाहते हैं, उन्हें रहने दिया जाए विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि जिला अस्पताल में लोग दूर से आते हैं पहाड़ में सड़कों की जैसी स्थिति होती है, बहुत परेशानी होती है चमोली जनपद के गोपेश्वर जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं श्रीनगर का मेडिकल कॉलेज केवल रेफर सेंटर बना हुआ है देहरादून में हर आधा किलोमीटर पर अस्पताल है लेकिन पहाड़ में मानक का हवाला दिया जाता है पलायन का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य है लोग गांव को इसलिए छोड़ रहे हैं कि उन्हें समय से इलाज मिल जाये श्रीनगर को विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाए।

शनिवार को भी चलेगा सत्र, कार्य मंत्रणा में एजेंडा तय

बजट सत्र शनिवार को भी चलेगा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति ने एजेंडा तय किया कार्य मंत्रणा की समिति में विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग फिर दोहराई बृहस्पतिवार को सदन में बजट पेश होने के बाद सियासी चर्चा थी कि शुक्रवार को सत्रावसान हो सकता है कार्य मंत्रणा की बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार को विधेयक पारित करने के साथ ही बजट पर चर्चा शुरू की जाएगी सत्र शनिवार को भी चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *