राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज शुरू होगा बजट सत्र, विपक्ष ने की सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी।

देहरादून- विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सत्र में सरकार मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी। इसका आकार 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।

राज्य के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोपहर साढ़े 12 बजे बजट प्रस्तुत होगा। सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक, खिलाडियों के लिए राज्याधीन सेवाओं में चार प्रतिशत आरक्षण समेत 12 विधेयक सरकार पेश कर सकती है।

सरकार को सदन में घेरने की बनाई रणनीति

विपक्ष की अनुपस्थिति में कार्यमंत्रणा समिति की रविवार देर रात हुई बैठक में सत्र का एजेंडा तय किया गया। उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बेलगाम नौकरशाही, गैरसैंण की उपेक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए तरकश में तीर तैयार किए हैं। इस परिदृश्य के बीच सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में जोर आजमाइश होने के आसार हैं।

स्वीकार नहीं हुआ दोनों का इस्तीफा

बजट सत्र का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक गतिरोध के चलते देर रात विपक्ष की अनुपस्थिति में हुई। दरअसल, विधानसभा के हाल में संपन्न हुए विस्तारित सत्र के दौरान कार्यमंत्रणा समिति में शामिल नेता प्रतिपक्ष समेत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के दोनों सदस्यों ने समिति से इस्तीफा दे दिया था।

यद्यपि, बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। विपक्ष की ओर से बैठक में आने के लिए कोई संकेत न मिलने के बाद देर रात को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में उनके शासकीय आवास पर समिति की बैठक हुई। इसमें सत्र के एजेंडे पर मुहर लगा दी गई। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ व खजानदास उपस्थित थे।

See also  सियासी हलकों में सवाल, क्या है शिष्टाचार भेंटों का सरोकार पीएम मोदी और शाह से मुलाकातों का सिलसिला जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *