पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों ने की परेड, बोले सीएम धामी- नई चुनौतियों के लिए बनानी होगी कार्ययोजना।
देहरादून- पुलिस स्मृति दिवस सीएम धामी ने कहा कि नई चुनौतियों के लिए कार्ययोजना बनानी होगी उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं।
पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों ने परेड की। इस दौरान सीएम धामी जवानों का हौसला बढ़ाने पहंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों के लिए कार्ययोजना बनानी होगी साइबर क्राइम और नशे के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाने हैं।
पुलिस को इस और ज़्यादा सजग रहने की ज़रूरत है पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष होना होना कहा कि गृह मंत्रालय और साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम करना होगा।
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है महिला और बच्चों के ख़िलाफ़ हुए अपराध में 95 फ़ीसदी कार्रवाई हुई है पुलिस के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं और सरकार आगे भी इस पर काम करती रहेगी।
सीएम धामी ने इस दौरान आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में सौ करोड़ रुपये जारी किए ने की घोषणा की बताया कि पोष्टिक आहार भत्ता में भी सौ रुपये बढ़ोत्तरी की गई इसके अलावा वर्दी भत्ताे 3500 किया गया है साथ ही नौ हजार फीट से ऊपर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए दो सौ से बढ़ाकर तीन सौ रुपये प्रतिदिन किया गया है।