विकासनगर में भी खुलेगा चारधाम यात्रा का पंजीकरण काउंटर’, पर्यटन मंत्री ने चारधाम यात्रा के व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

विकासनगर- उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर आफलाइन पंजीकरण काउंटर विकासनगर में भी खोला जाएगा। प्रयास हैं कि 14 मई तक काउंटर का संचालन हो सके। इससे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण कराने में खासी राहत मिलेगी। उन्होंने चारधाम यात्रा में टोकन व स्लाट व्यवस्था को अभिनव प्रयोग भी बताया।

शनिवार को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने यात्रियों के रहने, खाने-पीने सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा में टोकन व स्लाट व्यवस्था लागू करने से यात्रियों को चार धामों में दर्शन करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कहा कि यह नई व्यवस्था है, जिस कारण शुरुआती समय में कुछ समस्याएं आना स्वाभाविक है। इसके समाधान की दिशा में पर्यटन विभाग विकासनगर में पंजीकरण काउंटर खोलने जा रहा है, जिसके बाद काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकेगा।

कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से आने वाले तीर्थ यात्री विकासनगर में सुविधापूर्वक पंजीकरण करा सकेंगे। इससे ऋषिकेश व हरिद्वार में पंजीकरण के लिए उमड़ रहे तीर्थ यात्रियों का दबाव भी कम होगा।

उधर, निरीक्षण के दौरान सतपाल महाराज ने अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त निदेशक पर्यटन वाइके गंगवार, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, यात्रा प्रभारी एके श्रीवास्तव व कई अन्य मौजूद रहे।

यात्रियों के बीच पहुंचे मंत्री, किया हंसी-मजाक

See also  समान नागरिक संहिता पर इसी माह लगेगी विधानसभा की मुहर, सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत का आरक्षण।

निरीक्षण के दौरान मंत्री सतपाल महाराज आफलाइन पंजीकरण काउंटर में पहुंचे और लाइन में खड़े तीर्थ यात्रियों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने यात्रियों के साथ हंसी-मजाक भी किया। इस दौरान कई यात्री एक-दूसरे की फोटो लेते भी नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *