पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है विस्तार, उत्तराखंड भाजपा प्रभारी ने दिए संकेत।

देहरादून- पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे चार मंत्री पदों के लिए आस लगाए बैठे भाजपा विधायकों की यह मुराद जल्द पूरी हो सकती है। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इसके संकेत दिए। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि धामी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए भी पार्टी नेतृत्व विचार कर रहा है।

धामी मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे चार मंत्री पदों के लिए आस लगाए बैठे भाजपा विधायकों की यह मुराद जल्द पूरी हो सकती है। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इसके संकेत दिए।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि धामी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए भी पार्टी नेतृत्व विचार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों व आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों के रूप में दायित्व वितरण का क्रम शुरू हो गया है। प्रथम चरण में 10 दायित्व दिए गए हैं और आगे अन्य नामों पर भी विचार किया जाएगा।

पुष्कर सिंह धामी के कार्यों को आशीर्वाद देने आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगामी दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की परिकल्पना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के इस विजन के अनुरूप जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड को आगामी दशक के श्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प के अवलोकन और इन कार्यों को आगे बढ़ा रहे मुख्यमंत्री धामी को आशीर्वाद देने आ रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के स्वभाव में ही धार्मिक व सामरिक महत्व के स्थानों का दर्शन करना है। जनमानस भी उन्हें बहुत प्यार करता है और संरक्षक मानकर सुनना चाहता है। इसी के तहत वह पिथौरागढ़ में सभा को संबोधित करेंगे।

See also  बदरी-केदार मंदिर समिति में नियुक्तियों में नहीं होगी मनमानी, दूर होगी वेतन विसंगतियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *