रिद्धिम आईजी कुमाऊं, योगेंद्र रावत को कार्मिक का चार्ज; 5 आईपीएस और 5 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर।

देहरादून- निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

शासन ने सोमवार रात पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल देखेंगी जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे।

निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

इसी तरह काफी समय से रिक्त चल रही जीआरपी एसपी की जगह अब अरुणा भारती को जिम्मेदारी मिली है एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे वहीं लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है यह प्रभार अभी तक वायरलेस सेवा के मुकेश ठाकुर के पास चल रहा था उधर, उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह अब एसटीएफ देहरादून में रहेंगे।

See also  प्रदेश के जंगलों में हैं 2276 गुलदार, भारतीय वन्य जीव संस्थान ने जारी किए वन्य जीव गणना के आंकड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *