पक्ष-विपक्ष के विधायकों की चली, देहरादून में ही होगा बजट सत्र, सीएम तय करेंगे तारीख।

देहरादून- लगभग 40 से अधिक विधायकों ने भराड़ीसैंण में ठंड होने का हवाला देते हुए बजट सत्र देहरादून में करने की मांग रखी।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र न कराने को लेकर पक्ष-विपक्ष के विधायकों की चली। प्रदेश सरकार ने देहरादून में इसी माह के अंत में बजट सत्र करने का फैसला लिया। हालांकि बजट सत्र कब शुरू होगा, यह तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

बजट सत्र 2024-25 को भराड़ीसैंण विधानसभा में नहीं कराने के लिए पक्ष-विपक्ष भी एक हो गए। लगभग 40 से अधिक विधायकों ने भराड़ीसैंण में ठंड होने का हवाला देते हुए बजट सत्र देहरादून में करने की मांग रखी।

सरकार ने विधायकों की इस मांग को वरीयता देते हुए कैबिनेट में सत्र देहरादून में करने का फैसला लिया। बता दें कि कोविडकाल में गैरसैंण में कोई सत्र नहीं हुआ था। बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने भराड़ीसैंण में सत्र आयोजित कर बजट पारित किया था। भराड़ीसैंण विधानसभा में संकल्प पारित किया गया था कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी में कराया जाएगा।

सभी दलों के विधायकों ने बजट सत्र देहरादून में कराने को लेकर हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया था। साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगने वाली है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया है।

See also  ग्राफिक एरा को मिला नया चांसलर, नीति आयोग के सदस्य और वैज्ञानिक डॉ. सारस्वत ने संभाला कार्यभार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *