देहरादून में वर्ष 2011 की जनगणना पर ही होगा ओबीसी सर्वे, बदलाव के आसार कम।

देहरादून- एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने नगर निगम के वार्डों में ओबीसी सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर ली है यह सर्वे वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है जिस पर वर्ष 2018 में निकाय चुनाव कराए गए थे, ऐसे में वार्डों के आरक्षण में कोई बड़ा फेरबदल होने के आसार कम हैं।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बीएस वर्मा ने सर्वे रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही यह रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपे जाने की बात कही, जिसके आधार पर सरकार देहरादून के वार्डों का आरक्षण निर्धारित करेगी।

स्थिति स्पष्ट कर रिपोर्ट फाइनल किए जाने की बात

मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष ने नगर निगम स्थित सभागार में ओबीसी सर्वे रिपोर्ट पर जनसुनवाई का आयोजन किया। राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों ने रिपोर्ट को लेकर अपनी शंकाएं आयोग के समक्ष रखीं। जिन पर स्थिति स्पष्ट कर रिपोर्ट फाइनल किए जाने की बात कही गई।

अगले दो दिन में देहरादून नगर निगम के सभी 100 वार्डों की संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। परिसीमन के बाद 100 में 49 वार्डों में आंशिक बदलाव किया गया, जिसके आधार पर कुछ मोहल्लों के वार्ड बदल गए हैं। हालांकि, वार्डों का आरक्षण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है।

इसके लिए वर्ष 2018 में हुए चुनाव में आरक्षण की स्थिति का भी अध्ययन किया गया। इसके अलावा हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में एससी-एसटी और ओबीसी मिलाकर 50 प्रतिशत होने पर सीट आरक्षित करने की व्यवस्था को भी अमल में लाया गया है। यदि एससी-एसटी मिलाकर 50 प्रतिशत आबादी होती है तो सीट को ओबीसी नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार की शंकाओं को अब दूर कर दिया गया है।

See also  खड़गे के दौरे को लेकर बनाई रणनीति, सम्मेलन में हर बूथ से आएंगे दो कार्यकर्ता।

कांग्रेस ने भी की वर्ष 2011 के अनुसार ही रिपोर्ट बनाने की पैरवी

महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर ओबीसी सर्वे पर शंका दूर की। कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही निकाय चुनाव कराए जाने चाहिए।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा 2018 के ओबीसी सर्वे को यथावत रखा जाए। ओबीसी सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो। इससे ओबीसी वर्ग के लोगों के अधिकारों का संरक्षण होगा।

अब तक जातिवार संख्या और आरक्षण की स्थिति

ओबीसी सर्वे रिपोर्ट के तहत देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कुल आबादी 803983 है। इसमें ओबीसी की कुल आबादी 95851 है, जो कि 11.92 प्रतिशत है। इस आधार पर पिछड़ा वर्ग के लिए 12 सीट आरक्षित हैं।

उधर, एससी 97971 यानि 12.19 प्रतिशत हैं। 100 में 12 सीट एससी के लिए आरक्षित हैं। जबकि, एसटी की कुल जनसंख्या 6007 है, जो कि 0.75 प्रतिशत और इस वर्ग के लिए एक आरक्षित है सामान्य की आबादी 604154 यानि 75.15 प्रतिशत है और 75 सीट सामान्य वर्ग की हैं।

यह है देहरादून के वार्डों में आरक्षण की स्थिति

वार्ड, आरक्षण की स्थिति

1 मालसी, अनारक्षित

2 बिजयपुर पिछड़ा वर्ग

3 रांझावाला अनारक्षित

4 राजपुर महिला

5 धौरणखास अनुसूचित जाति

6 दून विहार अनारक्षित

7 जाखन अनारक्षित

8 सालावाला अनारक्षित

9 आर्यनगर अनुसूचित जाति

9 आर्यनगर अनुसूचित जाति

10 डोभालवाला अनारक्षित

11 विजय कॉलोनी अनुसूचित जाति

12 किशननगर महिला

13 डीएल रोड अनुसूचित जाति (महिला)

14 रिस्पना अनुसूचित जाति (महिला)

See also  काल के पंजों से भिड़ गए साथी, जान पर खेलकर मौत के मुंह से दोस्त को ऐसे निकाल लाए बाहर।

15 करनपुर महिला

16 बकरालवाला अनारक्षित

17 चुक्खुवाला अनारक्षित

18 इंदिरा कालोनी अनुसूचित जाति (महिला)

19 घंटाघर कालिका मंदिर महिला

20 रेसकोर्स उत्तरी अनारक्षित

21 एमकेपी अनारक्षित

22 तिलक रोड महिला

23 खुड़बुड़ा महिला

24 शिवाजी मार्ग अनुसूचित जाति

25 इंद्रेश नगर अनुसूचित जाति

26 धामावाला अनारक्षित

27 झंडा मोहल्ला अनारक्षित

28 डालनवाला उत्तरी महिला

29 डालनवाला पूरब अनुसूचित जाति

30 डानलवाला दक्षिण अनारक्षित

31 कौलागढ़ महिला

32 बल्लूपुर अनारक्षित

33 यमुना कॉलोनी अनारक्षित

34 गोविंदगढ़ महिला

35 श्रीदेव सुमन नगर महिला

36 विजय पार्क अनारक्षित

37 वसंत विहार अनारक्षित

38 पंडितवाड़ी अनारक्षित

39 इंदिरानगर अनारक्षित

40 सीमाद्वार महिला

41 इंदिरापुरम महिला

42 कांवली महिला

43 द्रोणपुरी महिला

44 पटेलनगर पश्चिम महिला

45 गांधीग्राम महिला

46 अधोईवाला अनारक्षित

47 चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी महिला

48 बद्रीश कॉलोनी अनारक्षित

49 भगत सिंह कॉलोनी अनारक्षित

50 राजीव नगर अनारक्षित

यह है देहरादून के वार्डों में आरक्षण की स्थित

51 वाणी विहार अनारक्षित

52 अजबपुर सरस्वती विहार अनारक्षित

53 माता मंदिर रोड अनारक्षित

54 चंद्र सिंह गढ़वाली अजबपुर महिला

55 शाह नगर अनारक्षित

56 धर्मपुर अनारक्षि त

57 नेहरू कॉलोनी अनारक्षित

58 डिफेंस कॉलोनी महिला

59 गुजराड़ा मानसिंह महिला

60 डांडा लाखौंड अनारक्षित

61 आमवाला तरला अनुसूचित जाति महिला

62 ननूरखेड़ा अनारक्षित

63 लाडपुर अनारक्षित

64 नेहरूग्राम अनुसूचित जनजाति महिला

65 डोभालचौक अनारक्षित

66 रायपुर अनारक्षित

64 नेहरूग्राम अनुसूचित जनजाति महिला

65 डोभालचौक अनारक्षित

66 रायपुर अनारक्षित

67 मोहकमपुर अनारक्षित

68 चकतुनवाला-मियांवाला अनारक्षित

69 रीठामंडी अनारक्षित

70 लक्खीबाग अनारक्षित

71 पटेलनगर पूर्वी पिछड़ी जाति

72 देहराखास अनारक्षित

73 विद्या विहार अनारक्षित

74 ब्रह्मपुरी पिछड़ी जाति

See also  खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आवास और भोजन भत्ते बढ़े संशोधित शासनादेश हुआ जारी।

75 लोहिया नगर पिछड़ी जाति

76 निरंजनपुर महिला

77 माजरा पिछड़ी जाति

78 टर्नर रोड अनारक्षित

79 भारूवाला ग्रांट अनारक्षित

80 रेस्ट कैंप महिला

81 रेसकोर्स दक्षिण महिला

82 दीपनगर अनारक्षित

83 केदारपुर अनारक्षित

84 बंजारावाला पिछड़ी जाति (महिला)

85 मोथरोवाला अनारक्षित

86 सेवलाकलां अनुसूचित जाति

87 पित्थुवाला अनारक्षित

88 मेहूंवाला पिछड़ी जाति (महिला)

89 हरभजवाला पिछड़ी जाति (महिला)

90 मोहब्बेवाला पिछड़ी जाति

91 चंद्रबनी अनारक्षित

92 आरकेडिया-1 पिछड़ी जाति

93 आरकेडिया-2 पिछड़ी जाति (महिला)

94 नत्थनपुर-1 अनारक्षित

95 नत्थनपुर-2 अनारक्षित

96 नवादा पिछड़ी जाति

97 हर्रावाला अनुसूचित जाति

98 बालावाला अनारक्षित

99 नकरौंदा महिला

100 नथुवावाला महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *