महिंद्रा ने लांच की कॉन्पैक्ट एसयूवी 3एक्सओ कीमत 7.49 लाख से शुरू।

देहरादून- भारत की अग्रणी सव निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने xuv3xo लांच की इसकी कीमत 7.49 लख रुपए से शुरू होती है कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई स्टैंडर्ड बनाते हुए xuv3xo का साधारण डिजाइन प्रीमियम इंटीरियर आरामदायक सवारी अत्याधुनिक तकनीक रोमांचक प्रदर्शन और पीर रोड सुरक्षा का संयोजन है xuv3xo तो नवीनता और उत्कर्षिता के प्रति महिंद्रा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है यह वास्तव में एवरीथिंग यू वांट एंड मोर की बानगी है।

उत्तराखंड के कार्यकारी डीजीपी अभिनव कुमार ने रिबन काटकर महिंद्रा xuv300 की लांचिंग की इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर एवं मैनेजर समेत समस्त स्टाफ मौजूद था xuv3xo की परिकल्पना मुंबई में महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो में की गई थी और चेन्नई के पास महिंद्रा रिसर्च वाली में इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट किया गया था xuv3xo महिंद्रा की वैश्विक डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम की विश्व स्तरीय क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करती है एडवांस मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का उपयोग करके नासिक में महिंद्रा की अत्याधुनिक सुविधा में निर्मित यह गाड़ी ग्राहकों को एक उच्च गुणवत्ता वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल देती है जो मजबूत है और लंबे समय तक चलने के लिए इंजीनियरिंग की गई है।

कई सेगमेंट में आकर्षक xuv3xo को नए जमाने के सव खरीदारों की उम्मीद से कहीं बेहतर है प्रत्येक वेरिएंट को अपने संबंधित सेगमेंट की विशिष्ट आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है जो xuv3xo तो को एक अपनी श्रेणी में क्रांतिकारी बनता है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट श्री विजय नगर ने कहा सिर्फ 7.49 लख रुपए की आकर्षक कीमत पर xuv3xo तो की लांचिंग के साथ महिंद्रा बता रही है कि एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल आखिर क्या हो सकती है यह एसयूवी की नई परिभाषा है यह नवाचार सुरक्षा आराम और परफॉर्मेंस का मेल है और इसे वह सब देने के लिए तैयार किया गया है जो आप एक एसयूवी में चाहते हैं हर वेरिएंट विभिन्न ग्राहकों की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है अपने-अपने सेगमेंट में प्रत्येक वेरिएंट क्रांतिकारी है।

See also  चारधाम में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या तय, मई तक बुकिंग फुल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *