पब्लिक मनी की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी देहरादून में बड़े बकाएदारों को डीएम ने दिया अल्टीमेटम।

देहरादून- तहसील सदर क्षेत्र में ही 10 बड़े बकाएदार ही सरकार के करीब 50 करोड़ रुपए दबाकर बैठे हैं वसूली के नाम पर बकाएदार नित नए बहाने बना रहे हैं और तहसील के कार्मिक भी वसूली को अपेक्षित प्रयास नहीं कर रहे टॉप 50 बकाएदारों की बात की जाए तो यह राशि अरबों रुपए में पहुंच जाती है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अब सरकार के बकाएदारों पर अपनी निगाह तिरछी कर ली है जिलाधिकारी सविन बंसल ने दो टूक कहा है कि पब्लिक मनी की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों से साफ तौर पर कहा है कि बड़े बकाएदारों से शत प्रतिशत वसूली 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाए।

राजस्व वसूली को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली उन्होंने वसूली तेज करने के लिए समन तामील कराने को कहा साथ ही निर्देश दिए कि बकाएदारों के विज्ञापन छपवाए जाएं और जमीनी स्तर पर भी भागदौड़ तेज की जाए।

डीएम ने कहा, कि अधिकारी अपने स्तर पर वसूली की प्रगति जांचने के लिए प्लान तैयार करें नियमित समीक्षा करें और अधीनस्थों को काम में तेजी लाने के लिए प्रेरित करें उन्हें लक्ष्य दिए जाएं और अपडेट लिया जाता रहे जो बकाएदार अदायगी करने में कतरा रहे हैं, उनकी संपत्ति की कुर्की कर वसूली की जाए।

डीएम ने सख्त लहजे में दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी कार्मिक राजस्व वसूली को हल्के में न लें उपजिलाधिकारी स्वयं अपने अपने क्षेत्रों में वसूली की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए निगरानी करें अंत में उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका, उपजिलाधिकारी सदर हर गिरी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

See also  कांग्रेस को फिर झटका, दो पूर्व विधायकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *