जमरानी बांध से सिंचाई व्यवस्था के साथ जल विद्युत उत्पादन में भी होगी वृद्धि, 10 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा पीने का स्वच्छ जल -नरेंद्र मोदी।
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड की जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी दिए जाने वाले फैसले का स्वागत किया। सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत तैयार होने वाले इस परियोजना को मंजूरी दे दी। मार्च 2028 में पूरी होने वाली इस परियोजना पर 2,584 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए) के इस फैसले से सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी, जल विद्युत उत्पादन में वृद्धि होगी और 10 लाख से अधिक लोगों को पीने का स्वच्छ जल मिलेगा। इस परियोजना को पूरा करने के लिए उत्तराखंड को 1,557 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है। इससे उत्तराखंड के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों और यूपी के रामपुर और बरेली जिलों में 57 हजार, 65 हेक्टेयर भूमि पर अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। इसमें 9458 हेक्टेयर जमीन उत्तराखंड और 47,607 हेक्टेयर जमीन उत्तर प्रदेश की है। इस परियोजना के तहत नैनीताल में गौला नदी के तट पर बसे जमरानी गांव में बांध का निर्माण किया जाना है।