मैदानी क्षेत्रों में पारा 35 पार, पहाड़ों पर भी तपिश बढ़ी।
देहरादून- उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप पसीने छुड़ा रही है पहाड़ से मैदान तक पारा चढ़ रहा है मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।
अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने और पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिली रह सकती है।
पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है और दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है इसके अलावा दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद गर्म हवाएं भी चल रही हैं कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं परेशान कर रही हैं।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम में वृद्धि हो रही है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आज आसमान साफ बना रहेगा और पारे में इजाफा हो सकता है उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।