अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के सात जिलाें में ओलावृष्टि का अलर्ट, ठिठुरन बढ़ने के आसार।
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है सुबह से धूप खिली रहने के बाद शाम को बादल मंडराने लगे और देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे।
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार समेत सात जिलों में गजर के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है साथ ही पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है जिससे पारे में गिरावट आने और सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।
दोपहर बाद बदलने लगा मौसम का मिजाज
देहरादून में बुधवार को सुबह चटख धूप खिली, हालांकि दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा और आंशिक बादल मंडराने लगे देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई इसके अलावा अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हालांकि, शाम को पारे में गिरावट दर्ज की गई आसपास के अन्य क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा की संभावना बनी हुई थी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 27.0, 9.2
ऊधमसिंह नगर, 26.0, 5.4
मुक्तेश्वर, 17.7, 3.6
नई टिहरी, 18.6, 5.6