उत्तराखंड रोडवेज पर दिल्ली प्रदूषण का असर, नोएडा सेक्टर-62 तक भेजी वोल्वो यात्री परेशान।
देहरादून- वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली में शनिवार से बीएस-4 डीजल बसों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम के हाथ-पांव फूले हुए हैं निगम की सबसे बड़ी चिंता उच्च वर्ग के यात्रियों के लिए संचालित की जा रही सुपर डीलक्स वोल्वो बसों को लेकर है।
निगम की 53 में से 41 वोल्वो बसें बीएस-4 डीजल चालित हैं निगम के पास केवल 12 बीएस-6 वोल्वो ही ऐसी हैं, जो अब दिल्ली जा सकती हैं शनिवार को आधा दर्जन से अधिक वोल्वो को निरस्त कर दिया गया, जबकि जो बसें गई वह भी नोएडा सेक्टर-62 तक संचालित हुईं।
इससे यात्रियों को वहां से वैकल्पिक साधन तलाशना पड़ा इतना ही नहीं, बसें दिल्ली आइएसबीटी न जाने से आनलाइन टिकट बुक कर चुके यात्री बसों का इंतजार करते रहे।
शनिवार से अचानक लगे प्रतिबंध के बाद अधिकारी उधेड़बुन में जुटे
उत्तराखंड से दिल्ली आने व जाने वाली डीजल बसों पर संभावित प्रतिबंध की जानकारी होने के बावजूद अब तक उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी निश्चिंत बैठे थे, लेकिन शनिवार से अचानक लगे प्रतिबंध के बाद अब अधिकारी उधेड़बुन में जुट गए हैं वर्तमान में उत्तराखंड से दिल्ली के लिए रोजाना चल रही 540 बसों में से अब केवल 252 बसें ही दिल्ली में प्रवेश कर सकती हैं।
निगम के पास वर्तमान में 150 अनुबंधित सीएनजी बसें (बीएस-6 श्रेणी), 12 बीएस-6 वोल्वो और 90 नई बीएस-6 डीजल बसें हैं, जो दिल्ली जाएंगी इनमें भी 12 वोल्वो को छोड़कर बाकी सभी बसें साधारण श्रेणी की हैं। निगम अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी चिंता वोल्वो बसों को लेकर है दरअसल, निगम की प्रदेशभर में कुल 53 वोल्वो बसें संचालित होती हैं, इनमें अकेले देहरादून से ही 27 बसें दिल्ली मार्ग पर चलती हैं।
निगम के पास अभी तक सभी वोल्वो बीएस-4 श्रेणी की थीं पिछले दिनों ही बस आपरेटरों ने 12 बीएस-6 श्रेणी की वोल्वो बसें लगाई हैं, लेकिन शेष बसें पुरानी हैं, जिन पर अब रोक लग गई है ऐसे में अब परिवहन निगम वोल्वो प्रदाता बस आपरेटरों से बीएस-6 या सीएनजी बसें उपलब्ध कराने की गुजारिश कर रहा है जिन बसों का अनुबंध वर्ष-2025 और 2026 तक है, अगर आपरेटर उन्हें दूसरे मार्ग पर चलाना चाहते हैं तो वह नए मार्ग का सुझाव दे सकते हैं दिल्ली के लिए नई बसें लाने के लिए अनुमानित समय भी पूछा गया है।
आज आ सकती है दिक्कत
परिवहन निगम प्रबंधन को आज रविवार को बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है दरअसल, दून से संचालित सभी 27 वोल्वो बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग फुल है। ऐसे में अगर बस निरस्त हुई या फिर नोएडा तक गई तो यात्रियों का विरोध निगम प्रबंधन को झेलना पड़ सकता है वहीं, उत्तराखंड की बसों पर रोक के बाद उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड के सभी बस अड्डों से दिल्ली के लिए बीएस-6 बसों की संख्या बढ़ा दी है।
रात में गईं सिर्फ दो वोल्वो बसें
देहरादून से रात में परिवहन निगम की सात वोल्वो बसें संचालित होती हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो संचालित की गईं रात आठ बजे, नौ बजे, साढ़े नौ बजे, साढ़े दस बजे और रात 12 बजे जाने वाली वोल्वो नहीं भेजी गईं रात्रि 10 बजे दिल्ली-गुरुग्राम और 11 बजे दिल्ली के लिए एक-एक बस भेजी गई, जो बीएस-6 श्रेणी की थीं। जो बसें निरस्त की गईं, उनके यात्रियों का आनलाइन रिफंड किया गया जिस कारण यात्रियों को साधारण बस या निजी बसों से जाना पड़ा कुछ यात्रियों को रात 10 व 11 बजे भेजी गई बसों में भी एडजस्ट किया गया।
आनलाइन बुकिंग पर लगाई रोक
बसों की कमी व यात्रियों के विरोध को देखते हुए परिवहन निगम प्रबंधन ने फिलहाल दिल्ली के लिए टिकटों की आनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी है जो बसें दिल्ली जाने के लिए अनुमन्य हैं, उनके टिकट बस अड्डों से ही जारी किए जाएंगे।