नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड को सीएम की सौगात, मिलेगा 200 रुपये प्रतिदिन भत्ता।
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली उन्होंने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2024 और विभागीय कैलेंडर 2025 का भी विमोचन किया।
एसडीआरएफ और पुलिस की तर्ज पर अब होमगार्ड्स जवानों को भी नौ हजार फीट से ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनाती में 200 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर की इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं उन्होंने होमगार्ड्स के कर्तव्यनिष्ठा को सराहते हुए कहा कि होमगार्ड्स जवान जहां कम वहां हम की भावना से काम करते हैं यह देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है।
ननूरखेड़ा स्थित होमगार्ड्स मुख्यालय परिसर में स्थापना दिवस परेड का आयोजन हुआ इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली उन्होंने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2024 और विभागीय कैलेंडर 2025 का भी विमोचन किया मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रसेवा का अद्वितीय उदाहरण अगर कहीं स्पष्ट देखने को मिलता है तो वह जवानों के बीच आकर ही मिलता है।
होमगार्ड्स संगठन राज्य में सामाजिक सुरक्षा और व्यवस्था नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से काम करता है हर स्थिति में अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं होमगार्ड्स जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण करने, चारधाम यात्रा, कुंभ मेला और कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ये जवान जहां कम वहां हम की भावना से काम करते हैं प्राकृतिक आपदाओं के समय भी इनका योगदान महत्वपूर्ण रहता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार संगठन के उत्थान के लिए कई कार्य कर रही है होमगार्ड्स के लिए प्रेमनगर में अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है इससे होमगार्ड्स को शस्त्र प्रशिक्षण में लाभ मिलेगा सेना के जवानों की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी शुरू की गई है होमगार्ड्स को 12 आकस्मिक अवकाश, नौ स्थानों पर कंपनी कार्यालय और इमरजेंसी एवं रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने जैसे निर्णय भी सरकार ने लिए हैं इस मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, गृह सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स पीवीके प्रसाद, मुख्य राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।