देहरादून में खुले में कूड़ा डालने वालों पर अब ‘तीसरी आंख’ से नजर, 12 से अधिक स्थानों पर लगे हाई रेजुल्युशन कैमरे।
देहरादून- खुले में कूड़ा फेंकने वाले अब नगर निगम की नजर से नहीं बच सकेंगे। कूड़ाघर बन चुके ऐसे स्थानों को चिहि्नत कर नगर निगम एक दर्जन से अधिक हाई रेजुल्युशन के कैमरे लगा दिए हैं।
अब कूड़ा फेंकने वालों की पहचान कर उनके घर जाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जाएंगे। दैनिक जागरण ने खुले में कूड़ा फेंके जाने से बदहाल हो रही शहर की सूरत पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है।
70 रुपये प्रति माह बचाने के लिए खुले में धड़ल्ले से कूड़ा फेंक रहे
नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों से कूड़ेदान हटाए और शत-प्रतिशत घर-घर कूड़ा उठान का दावा किया। लेकिन, जिन स्थानों से कूड़ेदान हटाए गए, वहां अब भी लोग कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। महज 70 रुपये प्रति माह बचाने के लिए खुले में धड़ल्ले से कूड़ा फेंक रहे हैं।
बीते मंगलवार के अंक में दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया था। इस पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्वास्थ्य अनुभाग को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि ऐसे स्थानों को चिहि्नत कर वहां कूड़ा डंप होने से रोकने के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं।
उच्च गुणवत्ता के इंटरनेट प्रोटोकाल कैमरों से नगर निगम निगरानी करेगा। वाहन से आकर कूड़ा फेंकने वालों को उनके वाहन से नंबर से ट्रेस किया जाएगा। नाम-पता निकालने के बाद घर पर कानूनी नोटिस या चालान भेजा जाएगा। इसके साथ ही पैदल आकर कूड़ा फेंकने वालों की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की जाएगी।
इन स्थानों पर लगे हैं कैमरे
नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर राखी नर्सरी दीपनगर, राजीव गांधी कांप्लेक्स, बन्नू स्कूल रेसकोर्स, माता मंदिर रोड, शास्त्री नगर, कारगी चौक, नेशविला रोड, एमडीडीए कालोनी, सहस्रधारा रोड क्रासिंग चौक, लालपुल-कारगी रोड, राजीवनगर पुलिया के पास, तिब्बती मार्केट के पास आदि स्थानों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। कुछ स्थानों पर कर्मचारी भी तैनात हैं और वहां कूड़ा फ्री जोन बना दिया गया है।