बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, समूह-ग के 196 पदों पर निकली भर्ती।

देहरादून- ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई विभागों में समूह-ग के 196 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से शुरू होंगे आयोग ने परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 नवंबर तय की है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर ये भर्ती निकाली गई है।

ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा आयोग ने परीक्षा की तिथि 25 नवंबर तय की है। भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 और 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए आवेदनपत्र भरने में कोई परेशानी आए तो आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्सएप नंबर 9520991174 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

किस पदों पर मौका

प्रारूपकार- 140

तकनीशियन ग्रेड- 2

यूजेवीएनएल- 29

नलकूप मिस्त्री-16

प्लंबर- एक

मेंटिनेंस सहायक- एक

इलेक्ट्रीशियन- एक

इंस्ट्रूमेंट रिपेयर- तीन

अनुरेखक- तीन

बेतकला प्रशिक्षक- एक

See also  गांव-गांव, डगर-डगर अब कैमरों की नजर सीसीटीवी की निगरानी में 65 फीसदी ग्राम पंचायतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *