देहरादून में साढ़े चार घंटे बरसी आफत, एक की मौत-छह घायल, आज आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
देहरादून- दून में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। मंगलवाल की रात आसमान से आफत बरसी। करीब साढ़े चार घंटे लगातार हुई जोरदार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।
इस दौरान बरसाती नारे में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और घर पर पेड़ गिरने से भीतर सो रहे एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा कई जगह पुस्ते और दीवारें भी ढह गई। बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया। कालोनियों में भीषण जलभराव से लोग परेशान रहे।
मालदेवता क्षेत्र में भी नहरों में अत्यधिक पानी आने से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कई जगह भूस्खलन से मार्गों को भी भारी क्षति पहुंची है। वहीं, शहर की सड़कों को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है। आज भी दून में कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की आशंका है।
मकान पर गिरा विशालकाय पेड़, छह गंभीर घायल
भारी बारिश के कारण मंगलवार देर रात दून स्कूल के पास माल रोड पर एक विशालकाय पेड़ मकान पर गिर गया। जिससे भीतर सो रहे छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को तड़के ही उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है।
पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक ने बताया कि उन्होंने पूर्व में रक्षा संपदा कार्यालय से शिकायत कर मकान की सुरक्षा के उपाय करने की अनुमति की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके पिता भूपेंद्र चंद्र दून स्कूल के कर्मचारी हैं और पास ही स्थित पुराने मकान में परिवार के साथ रहते हैं।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा उनकी माता, तीन बहन और उनकी एक बच्ची को भी काफी चोट आई हैं। घर के पास खड़ी उनकी स्कूटी भी पेड़ की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दून अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि 59 वर्षीय भूपेंद्र को गंभीर चोटें आने के कारण रेफर कर दिया गया है। उनके शरीर में कई जगह फ्रेक्चर आए हैं और सिर पर भी चोट है।
सीएसडी डिपो की दीवारी ढही
ईसी रोड से सटी मोहिनी रोड पर स्थित सीएसडी डिपो की भी एक ओर की दीवार का काफी हिस्सा देर रात धराशायी हो गया। सुबह सूचना मिलने पर डिपो के अधिकारियों ने सड़क से मलबा हटवाकर मार्ग सुचारू कराया।
स्थानीय निवासियों ने डिपो परिसर के पेड़ों की लापिंग-चापिंग की भी मांग उठाई। उन्होंने भारी बारिश और आंधी के दौरान आसपास के क्षेत्रों में पेड़ की टहनियां टूटकर गिरने से हादसे की आशंका जताई।
बंजारावाला क्षेत्र में भारी नुकसान
बंजारावाला क्षेत्र में कई इलाकों में बारिश ने भारी नुकसान किया है। आजाद नगर में घरों में बारिश का पानी और मलबा घुस गया। कालिंदी कुंज में भी भीषण जल भराव हुआ। इसके अलावा मोनाल एनक्लेव में भी एक प्लाट और मकान की दीवार ढह गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
नैतिक विहार में नाले का पुस्ता टूटने से बारिश का पानी घरों में घुस गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सैनी ने बताया कि पिछले साल ही सिंचाई विभाग ने पुस्ता निर्माण किया था। इससे पहले तारजाल लगाकर पुस्ते को रोका जा रहा था।
देहरादून में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं अतिवृष्टि से जनजीवन बेहाल है। टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, देहरादून भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
दून में साढ़े चार घंटे में 126 मिमी वर्षा
मंगलवार रात करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो कि देर रात करीब ढाई बजे तक जारी रही। इस दौरान शहर में 126 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई, इसके अलावा हाथी बड़कला में 70 मिमी, मालदेवता में 46 मिमी, आशारोड़ी में 38 मिमी और जौलीग्रांट में 30 मिमी बारिश हुई। वहीं, कुमाऊं के बाजपुर में 174 मिमी, रामनगर में 163 मिमी, बाजपुर में 142 मिमी, गदरपुर में 131 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।