लोस चुनाव की रणनीति के लिए भाजपा ने विस्तारकों को मोर्चे पर उतारा, हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

देहरादून- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी 70 विधानसभा के लिए नियुक्त विस्तारकों को निर्देश देते हुए हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

लोकसभा चुनावों की रणनीति को अंजाम देने के लिए भाजपा ने विधानसभा स्तर पर विस्तारकों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी विस्तारक अगले पांच महीनों तक पूर्णकालिक भूमिका में संगठन की चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वयक का काम करेंगे ।

पार्टी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी 70 विधानसभा के लिए नियुक्त विस्तारकों को आवश्यक निर्देश देते हुए हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये सभी विस्तारक आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय बनाने का काम करेंगे।

तकनीकी जानकारी दी
इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से मंडल एवं बूथ स्तर पर जनता के मध्य पहुंचाने में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के पक्ष में माहौल निर्माण को लेकर इन सभी विस्तारकों को हाल में काशीपुर में प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्हें पार्टी के सैद्धांतिक, वैचारिक एवं सांगठनिक पक्षों को लेकर विस्तृत जानकारी देकर चुनावी रणनीति की धरातल पर उतारने की तकनीकी जानकारी दी गई ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि विगत चुनावों की भांति विस्तारक सांगठनिक रचना के दृष्टिगत वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी पार्टी के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो पूर्णकालिक विस्तारक की भूमिका में आगामी पांच महीने या चुनावी प्रक्रिया तक संबंधित विधानसभा में कार्यरत रहेंगे।

See also  खुशखबरी, निशानेबाजी के लिए हो जाएं तैयार, प्रदेश में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज का द्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *