उत्तराखंड में समय पर ही होंगे सहकारी समितियों के चुनाव, समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश।
देहरादून- उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव समय पर ही होंगे। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
उन्होंने राज्य की सभी 670 बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के लिए चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को 30 नवंबर तक जारी रखने पर जोर देते हुए इनमें दो लाख नए सदस्य बनाने के निर्देश दिए। अभी तक 77 हजार नए सदस्य बन पाए हैं। वर्तमान में इन समितियों में 12 लाख सदस्य हैं।
फरवरी में हरिद्वार में होगा चिंतन शिविर
सहकारिता मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष फरवरी में हरिद्वार में सहकारिता का चिंतन शिविर होगा, जिसमें भविष्य की योजनाओं व नीतियों का खाका खींचा जाएगा। इसके पीछे मंतव्य किसानों की आमदनी सहकारिता के माध्यम से दोगुना करना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता की ताकत बढ़ाकर ग्रामीण समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वावलंबी बनाना सरकार की प्राथमिकता है। सहकारिता ऐसा माध्यम है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने में सक्षम है।
मृतक बकायेदारों के स्वजन ने जमा कए 17.23 करोड़
डा. रावत के अनुसार बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और ऋण राशि जमा नहीं कराई गई है, उनके स्वजन के लिए संचालित एकमुश्त समाधान योजना के लक्ष्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।