मानसून की बारिश से उत्‍तराखंड में तबाही, आज छह जिलों में आईएमडी का अलर्ट टिहरी में आधा दर्जन घरों में घुसा मलबा।

देहरादून- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का क्रम भी जारी है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है।

राजधानी देहरादून सहित राज्‍य के अधिकतर इलाकों में मंगलवार शाम से हो रही बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। देहरादून में कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे कमेडा, चडवापीपल और नंदप्रयाग मैं मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध है।

टिहरी में कई जगहोंं पर भूस्‍खलन, मकान ध्‍वस्‍त

टिहरी में मंगलवार रात भिलंगना क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत मेंडू सिंधवाल गांव के मेंडु तोक के ऊपर भूस्खलन होने से आधा दर्जन घरों में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह घरों से भाग कर जान बचाई।

फिलहाल सभी लोग गांव के प्राथमिक विद्यालय मेंडू में चले गए हैं। साथ ही मलेथी गांव के रेनी डांग तोक में भी भारी भूस्खलन होने से कई ग्रामीणों के घरों में मलबा आया है।

पूरी घाटी में बारिश के कारण जगह-जगह गांवों में भूस्खलन की सूचनाएं मिल रही हैं। समन गांव में भूस्खलन से एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही कि राजेंद्र सेमवाल अपने परिवार के साथ शिव मंदरी में पुजार गांव भिलंग में रुद्री पाठ के लिए दो दिन पूर्व चले गए थे। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का पूर्वानुमान दिया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि, शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।

See also  मानसून तबाही मचाने को तैयार, अगले तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट, पहाड़ में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी।

मंगलवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। करीब साढ़े 11 बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। इससे पहले तड़के भी तीव्र वर्षा का एक दौर दर्ज किया गया। बारिश के कारण कई जगह चौक-चौराहों पर जलभराव की भी स्थिति बनी। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराते रहे। इसके बाद शाम को भी कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।

रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के तापमान में भी करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस सामान्य रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *