नकली दवाइयों की कंपनी पर देहरादून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक।
देहरादून- राजधानी देहरादून पुलिस को नकली दवा बनाने वाली कंपनियों का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हाथ लगी है मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसके चलते पुलिस की ओर से राजधानी देहरादून और हरिद्वार में नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर रेड की गई है जिसके बाद मामले में नामजद अभियुक्त सचिन शर्मा और उसके पार्टनर विकास कुमार को रायपुर क्षेत्र से रेंज रोवर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया इस दौरान दोनों अभियुक्त के पास से गाड़ी में रखें नकली दवाओं के 24 डब्बों में 7,200 कैप्सूल बरामद किए गए वहीं जानकारी में यह भी सामने आया कि नकली दवाइयों की फैक्ट्री की बदौलत दोनों अभियुक्तों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति भी अर्जित कर ली थी।