शक्तिनहर में कूदे पुत्र का शव मिला, पिता की तलाश जारी।

विकासनगर- बुधवार देर रात ढकरानी कोर्ट पुल के पास से शक्तिनहर में कूदे पिता पुत्र में से युवक का शव निकाल लिया गया है। शनिवार को एसडीआरएफ, जल पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चला कर युवक का शव निकाल लिया गया है जबकि पिता की तलाश की जा रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शिवकुमार उर्फ सन्नी की बॉडी इंटक ढालीपुर से मिली है शव को बाहर निकाल कर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि युवक के पिता बालक राम की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बुधवार रात में ढकरानी कोर्ट पुल के पास स्वजन से नाराज बैठा तीस वर्षीय युवक शिव कुमार उर्फ सनी पुत्र बालक राम निवासी हरिपुर ढकरानी ने जैसे ही पिता बालकराम को अपनी तरफ आते देखा तो शक्तिनहर में छलांग लगा दी।

शिवकुमार को बचाने के चक्कर में उसका पिता 58 वर्षीय बालकराम भी नहर में कूद गये और दोनों लापता हो गए विकासनगर सीओ भाष्कर लाल शाह, एसएसआई संजीत कुमार मय पुलिस बल, एसडीआरएफ, जल पुलिस के साथ सर्च आपरेशन चला रही है, लेकिन तीसरे दिन भी सफलता नहीं मिली।

See also  उत्तराखंड में आज राजनाथ और कल योगी गरमाएंगे प्रचार, दो दिन बाद पहुंचेंगे ये स्टार प्रचारक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *