उत्तराखंड में प्री मानसून शावर के लिए परिस्थिति अनुकूल, अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बौछार, मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा के आसार।
देहरादून- दून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, गुरुवार को दोपहर बाद ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ हो गया, लेकिन प्रदेश में प्री मानसून शावर के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।
अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार, ओलावृष्टि व अंधड़ संभव है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी झोंकेदार हवाओं के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है।
झमाझम बारिश से मौसम सुहावना
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान बुधवार रात हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान एक ही दिन में छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जिससे भीषण गर्मी से राहत है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में प्री मानसून शावर तेज हो गए हैं। अगले तीन दिन देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बौछारें व झोंकेदार हवा चलने की आशंका है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 35.3, 21.8
- ऊधमसिंह नगर, 37.1, 24.6
- मुक्तेश्वर, 24.3, 12.9
- टिहरी, 24.4, 14.0
- नैनीताल, 31.1, 18.5
- मसूरी, 27.2, 14.3