मुंबई में रोड शो के लिए आज रवाना होंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, 94 हजार करोड़ के निवेश पर करेंगे करार।
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे। वहां सोमवार को कोलाबा स्थित होटल ताज में निवेशकों के साथ बैठक कर उन्हें उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
प्रदेश में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार देश-विदेश में रोड शो कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी कमान स्वयं संभाली हुई है। अभी तक देश व विदेश में हुए रोड शो और बैठकों में सरकार 94 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार कर चुकी है।
माना जा रहा कि मुंबई रोड शो में सरकार एक लाख करोड़ के निवेश के करार का आंकड़ा पार कर जाएगी। सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए ढाई लाख करोड़ के निवेश करार का लक्ष्य रखा हुआ है।
इन जगहों पर भी हुआ इन्वेस्टमेंट
सीएम धामी देश-विदेश में रोड शो कर निवेशकों को न्योता दे रहे हैं। इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार ने नई दिल्ली में कर्टेन रेजर के माध्यम से की। इसमें उन्होंने 7600 करोड़ रुपये के एग्रीमेंटकिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रिटेन दौरे पर गए। लंदन और बर्मिंघम दौरे के दौरान 12500 करोड़ के निवेश करार किए गए।
इसके बाद हुए दिल्ली में रोड शो के दौरान सरकार ने 19 हजार करोड़ के अनुबंध किए। वहीं संयुक्त अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी में हुए रोड शो में 15475 करोड़ के करार किए गए हैं। सरकार निवेशक सम्मेलन से पहले तकरीबन 55 हजार करोड़ के निवेश करार पर हस्ताक्षर कर चुकी है।