दिल्ली रूट पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए सीएम धामी का एक्शन प्लान, बढ़ेंगे वोल्वो के फेरे।

देहरादून- दिल्ली में पुरानी बीएस-4 डीजल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी का समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन अधिकारियों को बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने एक्शन-प्लान के अंतर्गत परिवहन निगम को वर्तमान में दिल्ली के लिए अनुमन्य 12 सुपर डीलक्स बीएस-6 वोल्वो बसों को रि-शेडूयूलिंग कर 24 घंटे के भीतर तीन फेरे (डेढ़ ट्रिप) लगवाने को कहा है पिछले दिनों खरीदी गई 130 बीएस-6 साधारण बसों और 185 अनुबंधित सीएनजी बसों का संचालन केवल दिल्ली मार्ग पर कराने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को अपर सचिव परिवहन नरेंद्र कुमार जोशी से दिल्ली के लिए यात्रियों को हो रही बसों की समस्या पर जानकारी ली अपर सचिव ने बताया कि प्रतिबंध से पूर्व परिवहन निगम की 504 बसों का दिल्ली के लिए नियमित संचालन हो रहा था इनमें वर्तमान में बीएस-4 श्रेणी की 194 बसों पर रोक लग गई है।

अब निगम के पास 12 वोल्वो बीएस-6 डीजल और 185 अनुबंधित सीएनजी साधारण बसें ऐसी हैं, जो दिल्ली जा सकती हैं इसके अतिरिक्त हाल ही में खरीदी गई 130 बीएस-6 डीजल बसें भी दिल्ली जा सकती हैं इस पर मुख्यमंत्री ने इन समस्त बसों को प्रदेश के विभिन्न शहरों से केवल दिल्ली मार्ग पर संचालित करने को कहा है।

अपर सचिव ने बताया कि 41 बसें बीएस-6 डीजल अनुबंधित भी हैं, जो स्थानीय मार्गों पर चल रही हैं, उन्हें भी यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर दिल्ली भेजा जा सकता है मुख्यमंत्री ने 100 नई बीएस-6 बसों की खरीद व 100 नई सीएनजी बसें अनुबंध पर लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए।

See also  आगामी एक अक्‍टूबर से बदल रहे नियम, दिल्‍ली चलने वाली वोल्वो बसों को लेकर बढ़ी उत्तराखंड रोडवेज की चिंता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *