दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेंगे आखिरी निर्णय, कर्मचारी संगठनों के साथ होगी बैठक।

देहरादून- प्रदेश के सरकारी कार्मिकों को दीपावली पर्व के अवसर पर बोनस और चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के लिए नजरें अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर टिक गई हैं। मंत्रिमंडल ने सोमवार को अनौपचारिक रूप से मुख्यमंत्री को इस संबंध में निर्णय लेने को अधिकृत किया है।

सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा

प्रदेश के ढाई लाख से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी निकायों के कार्मिकों व पेंशनर के महंगाई भत्ते को 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत किया जाना है। केंद्र सरकार अपने कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ता और बोनस दोनों की घोषणा कर चुकी है।

बोनस के रूप मिलेंगे 7,000 रुपये

प्रदेश के सरकारी, अर्द्ध सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों व निकाय कार्मिक अब प्रदेश सरकार की ओर टकटकी बांधे हुए हैं। प्रदेश में दीपावली पर बोनस के पात्र वहीं कार्मिक हैं, जिनका ग्रेड वेतन 4800 तक है। उन्होंने तदर्थ बोनस के रूप में 7000 रुपये मिलेंगे। सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर अनौपचारिक चर्चा हुई। यह भी अनौपचारिक रूप से तय किया गया कि इस पर निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। इस संबंध में शीघ्र कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक हो सकती है।

See also  पार्षद पद के दावेदारों की वार्ड प्रभारी परखेंगे 'जमीनी हकीकत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *