खेल महाकुंभ का आयोजन करेगी भाजपा युवा मोर्चा, प्रदेश में ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर होगा खेलों का आयोजन।
देहरादून- भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश में ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मेंडोली का कहना है कि जिस तरह से एशियाई गेम में देश के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है । ऐसे में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक और विधानसभा स्तर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।
कबड्डी बैडमिंटन क्रिकेट सहित करीब आधा दर्जन खेलों का आयोजन किया जाएगा उनका कहना है कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं चल रही हैं और जिसके तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री नेहा जोशी का कहना है कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।