आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा, बाबा केदार के कर सकते हैं दर्शन।

देहरादून- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होंगे। वह केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सात अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे। बता दें कि ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की जाएगी।

उत्तराखंड में अब राजनेताओं को जमावड़ा लगने वाला है। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के अहम चेहरे इकट्ठा होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देवभूमि के दौरे पर होंगे। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में सीएम योगी भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होंगे। वह केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सात अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे।

कर सकते है बाबा केदार के दर्शन

माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम भी पहुंचेंगे। यद्यपि, अभी उनके केदारनाथ दौरे के कार्यक्रम की विधिवत पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सीएम योगी के संभावित दौरे को देखते हुए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

See also  प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देहरादून-हरिद्वार समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *