गैरसैंण में मानसून सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने दिए निर्देश- समय पर हों सभी तैयारियां।
देहरादून- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 21 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र के दृष्टिगत विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुट गया है।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में हुई बैठक में कहा कि विस के मानसून सत्र के लिए भराड़ीसैंण में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, फोन व इंटरनेट नेटवर्क जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
आवश्यक व्यवस्था भी हो सुनिश्चित
सत्र के दौरान मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान देने और सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा।