उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश के आसार; देखिए दून-मसूरी और नैनीताल का मौसम।
देहरादून- दून में दो दिन से बादल मंडरा रहे हैं और पारा लगातार गिर रहा है जिससे कड़ाके की ठंड सितम ढा रही है सुबह धुंध और कोहरा भी दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं दून में भले ही वर्षा नहीं हुई, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से पारा जरूर सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया जबकि, मसूरी में दिन का पारा दून से भी अधिक रहा।
दून का दिन मसूरी-नैनीताल समेत कई हिल स्टेशन से ज्यादा सर्द हो गया है दिन में ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जले नजर आए जबकि, सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
शुक्रवार को दून में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा मैदानी क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाया रहने से कंपकंपी बढ़ गई दोपहर बाद तक शहर में धूप के दर्शन नहीं हुए हालांकि, कहीं-कहीं हल्की धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की गई।
दून के तापमान में गिरावट
दून में तापमान भी गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा जो कि चार दिन में करीब आठ डिग्री सेल्सियस घट चुका है पहाड़ी क्षेत्राें में धूप खिलने से अधिकतम तापमान बढ़ गया है, हालांकि रातें बेहद सर्द हैं दून में पिछले कुछ दिन से न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है, लेकिन अधिकतम पारे में लगातार गिरावट आ रही है।
मसूरी और नैनीताल में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है वहीं दून में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
आज बारिश के आसार
आज वर्षा की संभावना के बीच पारे में और गिरावट आ सकती है मौसम विभाग के अनुसार आज दून में बादल छाये रह सकते हैं कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है जिले में कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
नैनीताल में सैलानियों की आमद
सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की आमद बनी हुई है जिस कारण नगर की रौनक बरकरार है कारोबारियों को उम्मीद है कि शनिवार को अधिक संख्या में सैलानी पहुंचेंगे वीकेंड के चलते शुक्रवार सुबह से ही सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा मगर अपेक्षा मुताबिक आमद कम रही इस बीच नगर के पर्यटन स्थलों में सुबह से शाम तक पर्यटकों की आवाजाही बनी रही चिड़ियाघर, केव गार्डन, स्नोव्यू, वॉटरफॉल, बॉटनिकल गार्डन समेत नगर के अन्य पर्यटन स्थलों में रौनक रही।
नौका विहार करने वालों की भीड़ भी देखी गई मालरोड में भी रौनक रही शाम के सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए सैलानी हनुमानगढ़ी पहुंचे हुए थे पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से डीएसए पार्किंग दोपहर में पैक हो गई अलबत्ता नगर का यातायात सामान्य बना रहा पर्यटन कारोबारी रुचिर साह के अनुसार शनिवार को पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।