स्वयं सहायता समूहों के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर खुलेंगे 200 नए रेस्टोरेंट।

देहरादून- ग्राम्य विकास विभाग जल्द ही गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के आजीविका संवर्द्धन के लिए लगभग 15 लाख रुपये की लागत से 200 नए रेस्टोरेंट खोलेगा।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में जल्द आगणन तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी बताया कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 1.68 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।

इन महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये से अधिक की आय हो रही है साथ ही विश्वास जताया कि तय लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए राज्य में दो लाख लखपति दीदी बनेंगी।

ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला स्थित शिविर कार्यालय में हुई बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की साथ ही विभाग द्वारा राज्य में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

मंत्री जोशी के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता दें महिला समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं और इन्हें अधिक अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने चारधाम यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा आउटलेट खोले जाएं इसके साथ ही उन्होंने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत शेष 96 आउटलेट भी जल्द खोलने को कहा इस संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक के निर्देश दिए।

See also  दिल्ली में बोले सीएम धामी, आगामी बजट सत्र में आएगा सख्त भू-कानून।

राज्य में लखपति दीदी

जिला संख्या

ऊधम सिंह नगर 27435

हरिद्वार 23588

अल्मोड़ा 14143

पौड़ी 12771

टिहरी 12663

देहरादून 12518

नैनीताल 12910

चमोली 10315

उत्तरकाशी 9887

पिथौरागढ़ 9208

रुद्रप्रयाग 6072

बागेश्वर 6042

चंपावत 5835

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *