बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

देहरादून- बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई।

गोपेश्वर और पीपलकोटी क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई कर्णप्रयाग क्षेत्र में तेज हवाएं चलीं मगर बारिश नहीं हुई शाम को गोपेश्वर में भी ठंडी हवाएं चलीं वहीं दशोली ब्लॉक के घिंघराण, देवर, खडोरा, कुजौं-मैकोट क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं के साथ ही साग सब्जी की फसल बरबाद हो गई है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना है मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नौनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इस दौरान 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं देहरादून में बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे इसके चलते अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

See also  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति, 101 अधिकारी हुए पास आउट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *