देश को लाभान्वित करेगी उत्तराखंड से निकली समान नागरिक संहिता की गंगा, सीएम धामी ने नोएडा में रखी बात।

नोएडा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून को बना कर इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है अब जनवरी 2025 में इसे लागू किया जा रहा है समान नागरिक संहिता की गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश को लाभान्वित करने का कार्य करेगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नोएडा के गौतम बुद्ध नगर स्टेडियम में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महाकौथिग पारंपरिक लोक कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प मेले में हिस्सा लिया।

युवाओं के व्यापक हित में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं के व्यापक हित में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया है प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यकीय बदलाव को संरक्षित करने के लिए लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद की घृणित मानसिकता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मतांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून भी लागू किए गए हैं प्रदेश में भूमि खरीदने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति अपने आप में अद्वितीय और गौरवशाली है हमारे राज्य की प्रत्येक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी लोक कलाओं, पारंपरिक वेशभूषा, हस्तशिल्प और कारीगरी का अनूठा संगम देखने को मिलता है हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है चाहते हम जीवन में किसी भी स्तर पर पहुंचे या दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, हमारी पहली पहचान उत्तराखंडवासी होना है।

See also  नगर पालिकाओं में ओबीसी के पद बढ़े, पंचायतों में घटे निकाय चुनावों से पहले पदों में हुआ बदलाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *