कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी मेडिकल कॉलेज में पर्ची, बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क।

देहरादून- प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में संचालित हैं इसके अलावा निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर व पिथौरागढ़ के संबद्ध चिकित्सालय भी संचालित हैं।

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से अब एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा ओपीडी, आईपीडी पर्ची बनाने से लेकर बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क किया गया इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी ने दी है एक समान यूजर चार्ज से मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में कहीं दरें कम हुई है तो कहीं बढ़ोतरी हुई है।

प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में संचालित हैं इसके अलावा निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर व पिथौरागढ़ के संबद्ध चिकित्सालय भी संचालित हैं इन मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीजों का पंजीकरण शुल्क, बेड, एंबुलेंस व अन्य पैथोलॉजी जांच की दरें अलग-अलग हैं प्रदेश सरकार ने राजकीय चिकित्सालयों की तर्ज पर मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में यूजर चार्ज की एक समान दरें लागू करने का निर्णय लिया है।

अभी तक हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर्ची शुल्क पांच रुपये, दून में 17 रुपये व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 28 रुपये है इसी तरह मरीजों को भर्ती करने के लिए आईपीडी पर्ची शुल्क हल्द्वानी में 25 रुपये, श्रीनगर में पांच रुपये, दून में 89 रुपये व अल्मोड़ा में 134 रुपये है नई दरें लागू होने के बाद सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी पर्ची शुल्क 20 रुपये और आईपीडी पर्ची शुल्क 50 रुपये लिया जाएगा।

मेडिकल कॉलेजों में जनरल वार्ड में प्रति बेड के 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड में 300 रुपये और एसी वार्ड प्रति बेड के एक हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा एंबुलेंस का किराया पांच किमी. तक 200 रुपये होगा। इसके बाद प्रति किमी 20 रुपये लिया जाएगा।

See also  सभी धामों और धार्मिक मेलों के लिए बनेगा यात्रा प्राधिकरण, मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद कवायद।

रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजी जांच सीजीएचएस दरों पर

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस की दरें केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) दरों के समान होंगी।

यूजर चार्ज की ये होंगी दरें

शुल्क का विवरण दरें (प्रति मरीज)

ओपीडी पंजीकरण 20 रुपये

आईपीडी पंजीकरण 50 रुपये

जनरल वार्ड 25 रुपये

प्राइवेट वार्ड 300 रुपये

एसी वार्ड 1000 रुपये

एक्सरे 133 रुपये

अल्ट्रासाउंड 570 रुपये

डायलिसिस 1400 रुपये

एमआरआई 2848 रुपये

सीटी स्कैन 1350 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *