भू कानून को लेकर कल भराड़ीसैंण में होगी अहम बैठक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करेंगी अध्यक्षता।

देहरादून- भराड़ीसैंण में कल भू-कानून को लेकर बैठक होगी, जिसमें अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के अलावा पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी व पूर्व सचिव एसएस रावत भी शामिल होंगे।

उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने के संबंध में एक अहम बैठक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 13 नवंबर को होगी बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करेंगी बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान कर चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में सरकार सशक्त भू कानून का विधेयक लेकर आएगी।

इसी उद्देश्य से सरकार ने भू कानून के संबंध में पूर्व नौकरशाहों का मार्गदर्शन भी प्राप्त कर रही है भराड़ीसैंण में होने वाली बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के अलावा पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी व पूर्व सचिव एसएस रावत भी शामिल होंगे।

See also  धामी सरकार के दायित्वधारियों को मिलेंगे 45000 प्रतिमाह मानदेय, किराए की टैक्सी के लिए 80 हजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *