उत्तराखंड में बड़े अपराधियों की तलाश तेज 70 इनामियों पर पुलिस का शिकंजा 25 साल से चल रहे फरार

देहरादून- प्रदेश में बड़े अपराध में शामिल 25 हजार से लेकर दो लाख के 70 इनामियों की तलाश में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स व पुलिस जुटी है इनमें से दो लाख रुपये का इनामी वह है जोकि हत्या के मामले में पिछले 25 साल से फरार चल रहा है।

एसटीएफ व पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया है वहीं श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख की हत्या करने वाले बदमाश सर्बजीत सिंह को भी दो लाख रुपये के इनामी की श्रेणी में रखा हुआ है।
पुलिस विभाग की ओर से हर साल पांच हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के इनामियों की लिस्ट जारी की जाती है इनमें से 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के इनामियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ के पास है।

मौजूदा समय में पुलिस की लिस्ट में 70 मोस्ट वांटेड में दो अपराधी दो लाख रुपये के इनामी हैँ जबकि सात बदमाशों पर एक लाख रुपये इनाम है इसके अलावा 21 बदमाशों पर 50 हजार और 40 पर 25 हजार रुपये का इनाम है।

दो लाख रुपये के दो इनामियों की है तलाश

प्रदेश में दो लाख रुपये के दो इनामी हैं इनमें से हत्या के मामले में सुरेश शर्मा निवासी पट्टी दोगी तहसील देवप्रयाग जिला गढ़वाल है सुरेश शर्मा के विरुद्ध वर्ष 1999 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था इसी साल उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हुए तब वह फरार चल रहा है।
पुलिस के पास इनामी के बारे में कोई सूचना नहीं है इसके अलावा वर्ष मार्च 2024 में डेरा प्रमुख श्री नानकमत्ता साहिब की हत्या की गई थी हत्या का एक आरोपित मुठभेड़ में मारा गया था जबकि दूसरा अपराधी सर्बजीत सिंह निवासी मियाविंड जिला तरनतारन पंजाब अब भी फरार चल रहा है उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।
एक लाख रुपये के सात इनामी, बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

पुलिस को एक लाख रुपय के सात इनामी अपराधियों की तलाश है इनमें वर्ष 2003 में हत्या का प्रयास, रंगदारी व गैंगस्टर के पांच मुकदमों में नामजद अतुल बिष्ट निवासी तल्लीताल नैनीताल पर एक लाख रुपये का इनाम है वहीं वर्ष 2005 में हत्या के आरोपित किशोर राम निवासी रामनगर नैनीताल व रजनीश निवासी धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पर भी एक-एक लाख रुपये इनाम रखा गया है।
आवासीय फ्लैट दिलाने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल निवासी पुष्पांजलि रियल्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड भी एक लाख के इनामी हैं जबकि राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून के रिलायंस शोरूम में सबसे बड़ी 20 करोड़ रुपये की डकैती डालने वाले अविनाश कुमार निवासी हाजीपुर सदर जिला वैशाली बिहार व राहुल निवासी सरकपुर बसेनी जिला बेगूसराय बिहार पर भी एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया है।
उत्तराखंड में पहली बार तीन आरोपितों पर पांच-पांच रुपये इनाम हुआ घोषित
मोस्ट वांटेड की लिस्ट में तीन ऐसे आरोपित भी हैं, जिन पर पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया गया है 12 अक्टूबर को उधमसिंहनगर में कुछ बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और फरार हो गए बदमाशों को उनकी औकात दिखाने के लिए एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने फरार चल रहे तीन बदमाशों पर पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया।
See also  महंगे हुए निकाय चुनाव खर्चे की सीमा हुई तय, अब 30 लाख तक खर्च कर सकेंगे मेयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *