ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी।
देहरादून- अब तक विधानसभा सचिवालय को पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से 480 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। विभिन्न विभागों के माध्यम से सवालों का जवाब तैयार किया जा रहा है।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 21 से 23 अगस्त तक सत्र भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र करने की सूचना भेज दी है।
वहीं, अब विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारी व कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण विधानसभा में व्यवस्थाओं में जुटी है।
अब तक मिले 480 से अधिक प्रश्न
अब तक विधानसभा सचिवालय को पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से 480 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। विभिन्न विभागों के माध्यम से सवालों का जवाब तैयार किया जा रहा है। तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार अध्यादेश सदन पटल पर रखेगी।