मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ आज देहरादून में देंगे स्मृति व्याख्यान, सुबह 11.30 बजे होगा कार्यक्रम शुरू।
देहरादून- देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ शनिवार को देहरादून में न्यायाधीश केशव चंद्र धूलिया स्मृति व्याख्यान एवं निबंध-वाद विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। समारोह फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के कन्वोकेशन हाल में सुबह 10.15 बजे से होगा। समारोह में सुबह 11.30 बजे से देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मानवीय गरिमा व संवैधानिक मूल्यों पर स्मृति व्याख्यान देंगे।
इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल के सेवानिवृत्त न्यायाधीश यूसी ध्यानी न्यायाधीश केशव चंद्र धूलिया के जीवनवृत्त पर संक्षिप्त में प्रकाश डालेंगे। दोपहर 12.30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया भी उपस्थित रहेंगे।