मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अहमदाबाद , प्रवासी भाई बहनों ने किया मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत।

अहमदाबाद- मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे ,जहाँ उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अहमदाबाद के कर्णावती एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रवासी लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।

गौरतलब है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेश के साथ देश के कई हिस्सों में भी जा रहे हैं, जिस कड़ी में वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे जहां पर वह रोड शो के साथ उत्तराखंड में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे ।

आपको बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है ,जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट लगातार रोड शो और निवेशकों के साथ बैठक कर रहे हैं ,जिसमें अभी तक उत्तराखंड सरकार को हजारों करोड़ के एमओयू साइन करने में सफलता प्राप्त हुई है।

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बात करें तो वह लगातार इसी कोशिश में है कि, उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करवाया जाए ताकि यहां पर पलायन की समस्या का समाधान होने के साथ ही यहां के बेरोजगारों को अपने ही प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। जिसके चलते वह लगातार विदेश के साथ भारत के कई राज्यों मे जा रहे हैं।

See also  राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली में होगा बदलाव, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *