प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब 1,000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, यातायात के लिए बंद रहेंगे ये मार्ग।
अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जागेश्वर धाम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी की दूरी पर कुल 972 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर को जागेश्वर धाम दौरे को लेकर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जागेश्वर धाम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी की दूरी पर कुल 972 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर को जागेश्वर धाम दौरे को लेकर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
शौकियाथल से लेकर जागेश्वर धाम के 15 किमी की दूरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एडीआइजी रैंक के पुलिस अधिकारी के पास रहेगी। इसके अलावा चार एएसपी, पांच एसएसपी/एसपी, 12 पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। अल्मोड़ा के अलावा हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों से पुलिस बल पहुंच गया है।
आइजी ने पुलिस जवानों को दिए निर्देश
आइजी पुलिस नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर डीएम विनीत तोमर, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु आदि अधिकारी मौजूद थे।
- निरीक्षक – 14
- उपनिरीक्षक – 25
- अपर निरीक्षक – 93
- महिला एसआइ – 07
- हेड कांस्टेबल – 458
- महिला कांस्टेबल – 47
- पीएसी – दो
- कंपनी – डेढ़
- सेक्शन – कुल 300 जवान
- ट्रैफिक पुलिस – टीआइ एक, टीएसआइ दो व कांस्टेबल 25
12 अक्टूबर को यात्रा के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते हुए आवागमन मार्ग को बदल दिया गया है। वाहनों के आवागमन का डायवर्जन प्लान 11 अक्टूबर की 12 बजे से शुरू होकर पीएम मोदी के कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की है।