तीर्थ यात्रियों की संख्या ने बनाया नया रिकार्ड अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही 46 लाख से अधिक पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा।

देहरादून- पिछली बार की तुलना में इस बार चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि अगस्त में जगह-जगह यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही। मगर मौसम साफ होने के बाद अब सितंबर और अक्टूबर के मौसम में यात्रा करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

चारधाम यात्रा इस बार नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। वर्ष 2022 में हेमकुंड साहिब और चारधाम में सर्वाधिक 46 लाख 27 हजार 292 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि, इस वर्ष यह आंकड़ा यात्रा के करीब डेढ़ माह शेष रहते ही पार हो गया। विशेष यह कि इस वर्ष गंगोत्री व यमुनोत्री धाम रिकार्ड तीर्थयात्री पहुंचे हैं, जबकि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब में अभी पिछले आंकड़े को छूने में कुछ और समय लग सकता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए।

मगर वर्षाकाल के बाद मौसम अनुकूल होते ही सितंबर के दूसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा ने फिर गति पकड़नी शुरू की और वर्तमान में यह फिर चरम पर आ गई है। वर्तमान में 40 हजार से अधिक तीर्थयात्री प्रतिदिन हेमकुंड और चारधाम पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ पहुंचे सर्वाधिक तीर्थयात्री

See also  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अधिकारियों को निर्देश, फिट इंडिया मूवमेंट के लिए बेहतर कार्ययोजना के साथ चलाए जाए अभियान।

धाम 2022 में पहुंचे तीर्थयात्री 2023 में पहुंचे तीर्थयात्री केदारनाथ 15,63,275 15,31,946 बदरीनाथ 17,63,549 14,57,755 गंगोत्री 6,24,516 8,16,362 यमुनोत्री 4,85,688 6,73,462 हेमकुंड 1,90,264 1,68,057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *