रुड़की के गंगनहर में 5 शव मिलने से मचा हड़कंप

मंगलौर (रुड़की)- गंग नहर की आसफ नगर झाल से 2 दिन के भीतर 5 शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया महिला समेत दो शवों की पहचान हो पाई है शवों का रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मंगलौर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रविवार को एक साथ 3 शव बरामद किए गए जबकि 2 शव शनिवार को मिले थे ग्रामीणों की सूचना पर गंगनहर की आसफ नगर झाल में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने का काम शुरू किया ।

उन्होंने बताया कि 2 दिन के भीतर झाल से 5 शव  बरामद हुए हैं इनमें विमला पत्नी ईश्वर सिंह निवासी इंदिरा विहार रुड़की और तकि अहमद पुत्र चांद अहमद निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में दो शवों की पहचान हो गई है विमला देवी 27 सितंबर से लापता चल रही थी रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज थी 19 वर्षीय तकि अहमद 28 सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ पिरान कलियर आया था जो साथियों के साथ गंगनहर में नहाने के दौरान वह बह गया था पुलिस बाकी तीन शवों की पहचान के प्रयास कर रही है।

See also  गुरू पूर्णिमा, सीएम धामी ने अपनी माताजी संग किया पौधारोपण, बोले- मां ही है जीवन में सबसे पहली गुरु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *